अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा ll
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। शहर में जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आज दुसरे दिन भी जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शहर की कई प्रमुख सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाई गई चबूतरे एवं सीढ़ियों को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। जिसके कारण सड़कों पर काफी गहमागहमी देखी गई। बता दें कि शहर में शायद ही कोई ऐसी सड़क होगी, जहां अतिक्रमण न हो। अब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम की उप नगर आयुक्त मैमून निशा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा राहगीरों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। इस दौरान जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। वहीं पान की गुमटी, चिकन शॉप, वेल्डिग, हेयर कटिग गुमटी, चाय दुकान, होटल आदि की दुकानों को सड़क से हटाया गया। इस संदर्भ में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा बीते कई दिनों से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अगर आगे भी लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो यह अभियान जारी रहेगा तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल भी किया जाएगा।