एएस कालेज प्रशासक ने नैक कार्य की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक ll

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज- नैक कार्यों की प्रगति की जानकारी हेतु एएस कालेज प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में नैक के समन्वयक डॉक्टर अख़लाक़ अहमद ने विस्तार से अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। एक एक करके उन्होंने डाटा, शिक्षक प्रोफाइल, छात्रों की उपस्थिति, महाविद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि अभी कुछ काम करने हैं। इसी एक दर्जन से भी अधिक की संख्या में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिनसे उनका प्रोफाइल माँगा गया है और वे एक एक करके अपना प्रोफाइल विहित प्रपत्र में भरकर दे रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि नैक से मान्यता प्राप्त करना, सभी महाविद्यालय के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अभाव में कॉलेज को यूजीसी और राज्य सरकार से आर्थिक मदद मिलना बंद हो जाएगा। प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि वे अभी कुछ समय पहले इस महाविद्यालय में प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किये हैं। समीक्षा बैठक के बाद पुनः एक बार अगले सप्ताह में बैठक की जाएगी और शेष कार्यों की प्रगति की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने नैक के समन्वयक के साथ ही सभी शिक्षकों से अपील की कि इस कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग मिलेगा तभी इस कार्य में सफलता मिलेगी। उन्होंने शिक्षकेतर कर्मियों से भी कहा कि कार्यालय से संबंधित डाटा समय पर उपलब्ध कराने में मदद करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। उन्होंने कहा कि पुराने और नियमित शिक्षक नए शिक्षकों को इस काम में सहयोग करें। यह काम सबके आपसी सहयोग और सामंजस्यपूर्ण कार्य करने से ही सफल होगा। कई शिक्षकों ने भी अपने अपने विचार रखे और प्रशासक को भरोसा दिलाया कि सभी लोग मिलकर काम करेंगे ताकि इस काम में सफलता हासिल हो। अंत में प्रशासक ने सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

You may have missed