बढ़ती महंगाई में सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को ₹400 प्रति माह पेंशन देना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है- हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद,
टिकारी (गया )- बढ़ती महंगाई की वजह से जनता जनार्दन परेशान है. दैनिक उपभोग की साम्रगियों की कीमतें प्रतिदिन परवान पर बढ़ती जा रही है. आज स्थिति यह है कि महंगाई की वजह से गरीबों की थाली से दाल सब्जी गायब हो चुकी है. फल,शब्जी,दूध,तेल आदि सभी साम्रगियों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. वही सरकार चुप बैठी है . डीजल और पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रतिलीटर से अधिक हो चुका है. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार प्रति सिलेंडर से अधिक हो चुकी है. समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है, कि इस बढ़ती महंगाई में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा चार सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन देना ,ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. वही वरिष्ठ नागरिकों में बाल्मीकि प्रसाद, लाला पंडित प्रजापति, मुंद्रिका प्रसाद नायक,बेचन चन्द्रवंशी, राम नारायण सिंह सहित कई लोगों ने सरकार से पेंशन राशि बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग करते हुए गुहार लगाया है .