बिक्रमगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज
शहर के डीएवी में आयोजित वन महोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया।
वन महोत्सव के समापन पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार, इमारती लकड़ी तथा औषधियां आदि अनेक प्रकार के पौधे लगाए गये। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्या कुमारी प्रिया ने वृक्षारोपण तथा अन्य छोटे पौधों की सिंचाई करके बच्चों को प्रेरित किया। तत्पश्चात प्रत्येक कक्षा के बच्चे विद्यालय परिसर में अपने द्वारा लाए गए पौधे का वृक्षारोपण किया और उसकी देखभाल के लिए जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली। इसके पूर्व विद्यालय में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वन महोत्सव के अवसर पर किया गया था। जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना, संगीत, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। अंत में विद्यालय के प्राचार्या कुमारी प्रिया ने सभी बच्चों, शिक्षकों तथा सभी गैर- शैक्षणिक कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें अगर इस धरती पर रहना है तो नियमित रूप से अपने पर्यावरण की रक्षा करनी होगी तथा हम सभी को यह प्रतिज्ञा करना होगा कि पेड़ पौधे को नहीं काटेंगे तथा काटने से बचाएंगे।