पिपराही प्रखंड के देकुली धाम बाबा भुनेश्वर नाथ के मंदिर में सावन के पहली सोमवारी को लेकर उमड़ी आस्था का सैलाब ll

गजेंद्र कुमार सिंह ,

शिवहर —–जिले के पिपराही प्रखंड के देकुली धाम में बाबा भुनेश्वर नाथ के मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक करने को लेकर आस्था की जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
जिले के ऐतिहासिक व पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर आज आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
वही आज मंदिर व्यवस्थापक की ओर से तथा समाजसेवी राकेश कुमार गुप्ता तथा नंदन नूतन के दर्जनों समाजसेवियों के द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई तथा श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है।
कल रविवार को अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी सीसीटीवी कैमरे को चेक कर लिया गया है। पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। श्रद्धालु को स्वच्छ जल तथा महिला एवं पुरुष कतारबद्ध होकर भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक कर रहे हैं।
आज सुबह जैसे ही भगवान भोले शंकर का श्रृंगार पूजा होते ही श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया है। वही मंदिर के पुजारी ने बताया है कि प्रायः हर साल पहली सोमवारी को लगभग सवा लाख से अधिक भक्त जलाभिषेक करते हैं।