प्रखंड परिसर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन ll

9c2bb1d4-9057-424c-a98f-f65dcdfa77d2

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर—‐ शिवहर जिले में जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन, शिवहर प्रखंड परिसर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई ।जिला पदाधिकारी रामशंकर और उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा ने किया शुभारंभ। शिवहर प्रखंड मुख्यालय में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का किया गया है निर्माण। मौके पर उप विकास आयुक्त अतुल वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि छोटे साह, , सुगिया कटसरी पंचायत के मुखिया आफताब आलम, कुशहर पंचायत के मुखिया अनुष्का कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार और अन्य मौजुद ।