तपोवन जल कुड का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण तपोवन गर्म जल कुड में गया नगर निगम से चलंत मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी – जिलाधिकारी

धीरज गुप्ता,

गया।जिला पदाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज मोहरा स्थित तपोवन गर्म जल कुंड का औचक निरीक्षण किया गया है। कुंड में जमे गंदगी को देख जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि अगले सात दिनों के अंदर कुंड की पूरी तरीके से सफाई सुनिश्चित करावे। स्थानीय मुखिया ने बताया कि यहां पर कुल 4 कुंड है, जिसमें सभी से गर्म पानी का जलधारा प्रवाहित होता है। कुंड के पहुंच पथ खराब रहने पर जिला पदाधिकारी ने पहुंच पथ को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिए इसके साथ ही कहा कि टूटे हुए टाइल्स को भी ठीक करवाएं। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी को रखकर पूरे परिसर का साफ करवाएं। इसके साथ ही अगले एक माह तक नियमित रूप से दो सफाई कर्मी को रखें एवं नियमित सफाई करवाएं। सफाई कर्मी को पर्याप्त उपकरण सामग्री एवं ब्लीचिंग पाउडर भी उपलब्ध कराते हुए छिड़काव करवाते रहें हैं।
कुंड के आसपास पर्याप्त रोशनी के जानकारी लेने पर बताया गया कि स्ट्रीट लाइट किसी कारण से बंद है इस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित संवेदक से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए निर्देश दिया कि 18 जुलाई के पहले बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाएं साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कुंड पर पर्याप्त रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रखें।
कुंड के समीप लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के जानकारी लेने पर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से सभी सीसीटीवी फंक्शन रहे इसे पुनः दोबारा जांच करवा ले।टॉयलेट को कमी देखते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि गया नगर निगम एव नगर परिषद बोधगया से चलंत मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही यहां पर बने स्थाई शौचालय को पूरी साफ सफाई करवाने को कहा गया है।
पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न बड़े-बड़े कमरा एवं कैफेटेरिया इत्यादि जो वर्तमान में संवेदक द्वारा बंद किए हुए थे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित संवेदक को निर्देश दिया कि अति शीघ्र सभी कमरा एवं कैफेटेरिया को चालू करवाना सुनिश्चित करें। कैफेटेरिया के ठीक सामने बने भगवान बुद्ध के प्रतिमा को मेंटेनेंस करवाने का भी निर्देश दिए हैं।जिला पदाधिकारी ने स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि इस पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण बरकरार रहे , जो आप लोगों का दायित्व है। आप सभी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं जिससे इस क्षेत्र और बेहतर विकसित रूप ले सके।इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, अंचल अधिकारी मोहरा, रेवेन्यू ऑफिसर मोहरा, स्थानीय मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।