इन दिनों जिले में बीएसएनल मोबाइल का बहुत बुरा हाल है

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनल का बहुत बुरा हाल हैं। महीनों महीनों टावर गायब रहता है कोई सुनवाई करने वाला नहीं। जिले में उपभोक्ता परेशान, समय पर फोन नहीं लगना बड़ी मुश्किल से लगता है बीएसएनल मोबाइल पर। बीएसएनएल मोबाइल के पदाधिकारी को घर बैठे ही सैलरी का भुगतान मिलता है तो काम काहे के लिए करेगें। जिले के आम आम उपभोक्ता से समय पर बात हो गया है या भगवान की बड़ी कृपा मानते हैं बशर्ते बीएसएनएल को नहीं। बीएसएनएल के लिए बहुत उपभोक्ता बीएसएनएल पोर्ट दूसरे कंपनी ने करा लिया है। क्योंकि समय पर बात नहीं होता है इसलिए प्राइवेट कंपनी दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रहे हैं सबसे ज्यादा कनेक्शन वाली कंपनी बीएसएनएल सरकारी कंपनी घाटे में चल रहा है दिन प्रतिदिन बीएसएनल कंपनी डूब रहा है घाटे में चल रहा है ।क्योंकि इसकी कर्मचारी जिम्मेदार नहीं लापरवाह सबसे ज्यादा है। भारत सरकार के संचार मंत्री का कोई ध्यान नहीं है। क्योंकि इसमें रिचार्ज कराना भी व्यर्थ जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक से बात नहीं हो रहा है विभाग उदासीनता का शिकार बना हुआ है एक जमाना था कि बीएसएनएल के कनेक्शन के लिए ब्लैक रेट में सिम की बिक्री होता था। आज बीएसएनएल सिम दूसरे कंपनी में बीएसएनएल के उपभोक्ता कन्वर्ट करा रहा है क्योंकि भारत सरकार का कंपनी है। इसी कंपनी से प्राइवेट कंपनी को लाइसेंस दिया जाता है और बीएसएनल कंपनी सरकारी होते हुए कंपनी का बहुत बुरा हाल है। अगर यह हाल रहा जिले में जल्दी बीएसएनल से उपभोक्ता दूसरे कंपनी का सिम लेकर बीएसएनएल को अलविदा कर देगा।