द्वापरकालीन है बाबा भुनेश्वर नाथ देकुली धाम

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज पंचायत में ऐतिहासिक देकुली धाम बाबा भुनेश्वर नाथ महादेव मंदिर का हैं। इस मंदिर का इतिहास बहुत साल पुराना है। जहां हर साल सावन के पावन महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।हर साल सावन महीने में दूरदराज से श्रद्धालु बाबा भुनेश्वर नाथ के दर्शन करने आते हैं।मंदिर से सटे पूरब से होकर बागमती नदी गुजरती है। इस मंदिर का धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है।कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण द्वापर काल में किया गया था। एक ही पत्थर को तराश कर मंदिर का निर्माण किया गया था।मंदिर के पश्चिम भाग में एक तालाब है जिसकी खुदाई 1962 ईस्वी में किया गया था।
1956 ईस्वी में प्रकाशित अंग्रेजी गजट में नेपाल के पशुपतिनाथ व भारत के हरिहर क्षेत्र के मध्य इस मंदिर के होने की बात कही गई थी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता तथा रामजानकी मठ के सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले साल सावन के महीने में हमारी टीम के द्वारा मंदिर आए सभी श्रद्धालुओं कीऐ हर संभव सेवा की गई थी।
वही रामजानकी मठ शिवहर के अध्यक्ष नंदन गुप्ता ने बताया कि इस साल भी सावन के महीने में महादेव मंदिर देकुली धाम की हमारी टीम के द्वारा साफ सफाई शनिवार के दिन किया जाएगा तथा इस बार सावन महीने में मंदिर आए सभी श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता की जाएगी।वही युवा एकता के अध्यक्ष रितेश कुमार तथा बजरंग दल (तरियानी ) के संयोजक सूरज कुमार सभी अपने टीम के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहेंगे।