कोचस- चौसा पथ हुआ जलमग्न, छोटे वाहन तथा राहगीरो को पैदल चलने में हो रही परेशानी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के कोचस नगर पंचायत में मॉनसून की पहली बारिश ने हीं नगर की दशा पूरी तरह बिगाड़ दी है। कोचस नगर पंचायत के कोचस- बक्सर राजकीय उच्च पथ का हाल चित्र बयां कर रहा है। इस पथ ने कोचस नगर पंचायत सरकार की पोल खोल दी है। पथ से आने जाने वाले राहगीर तो किसी तरह इधर- उधर कुद फांद कर चले जाते हैं लेकिन इस पथ से आने- जाने वाली गाड़ियों का हाल बेहाल हो गया है। एक तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है, तो दुसरी तरफ नाली भी जाम पडा है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में जल जमाव की स्थिति यही है। पुर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे, जनार्दन सिंह ,पुर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवान, विनोद पाण्डेय, इन्द्रमणी सिंह, गौरी चौहान व शम्भू साह ने बताया कि नाली की सफाई नही होने के कारण आये दिन नगरवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जलजमाव से अगर अभी निजात नही पाया गया तो आने वाले दिनों में पथ नदी मे तब्दील हो जायेगा।

You may have missed