सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
मनोरंजन पाठक ।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा ने प्रांतीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अपना स्थान सुरक्षित करने के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजनीश कुमार राय ( वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी) , विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ,अमरेंद्र कुमार (सदस्य ) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने भैया – बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल अनिवार्य है क्योंकि यह शरीर को स्वस्थ एवम निरोग तो रखता ही है साथ ही कुछ सरकारी नौकरियों में भी इसको वरीयता मिलती है । विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी एवम भैया बहनों को उस समय गौरव महसूस हुआ जब उन्होंने कहा कि मैं भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गोरखपुर का छात्र रह चुका हूं ,जहां से संस्कार ग्रहण कर आज मैं इस पद को सुशोभित कर रहा हूं ।आज भी हमारे में विद्यालय द्वारा दिया गया संस्कार झलकता है अतः आप सब कठिन मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी सहभागी बनकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा खो – खो’ कबड्डी के प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए भैया बहनों को मेडल एवम् शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं । इस आयोजन का समापन विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया । इस समारोह में सचिंद्र उपाध्याय, कुंदन कुमार अनिल कुमार आजाद , राजेश कुमार , नीलू कुमारी ,पूनम कुमारी , रोहित कुमार , मणि श्रीवास्तव, गीतांजलि कुमारी, राजेश पाठक तथा अन्य आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।