एक दरोगा का पिस्टल तानने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है

मनोज कुमार ।

बताया जा रहा है बालू माफिया पर पुलिस करवाई करने पहुंची थी ।

गया में निर्दोष ग्रामीणों को पीटना पुलिस की टीम को पड़ा महंगा,गया पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस की टीम को घेर लिया इस दौरान रोडेबाजी भी शुरू कर दी, ग्रामीणों के आक्रोश और रोडबाजी को देखते हुए पुलिस की टीम भागते नजर आई, वहीं खिजरसराय थाना के एक पुलिस अधिकारी खुद को सुरक्षित करने के लिए सर्विस रिवाल्वर निकाल कर ग्रामीणों पर तान दी । हम आपको बता दे की यह मामला खिजरसराय थाना क्षेत्र के शादी पर गांव की है । जहां डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में थाना की पुलिस शादीपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने को निकली थी। लेकिन रास्ते में गांव में ही एक पुलिया पर कुछ ग्रामीण बैठे थे जिसे पुलिस ने उसकी जोरदार पिटाई कर दी । जिससे आक्रोशित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दिया है जिसके कारण पुलिस बैकफुट पर आ गया और खुद को सुरक्षित करने के लिए भाग निकले हालांकि एक पुलिस पदाधिकारी बीच में फस गया जिसे वह खुद अपना रिवाल्वर निकाल कर ग्रामीणों पर तान दिया और जान बचाकर भाग निकला। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिस कर्मियों को ग्रामीण से झड़प हुई है ईट लेकर पुलिस कर्मियों को महिलाएं दौरा रही है जबकि एक पुलिस अधिकारी अमरजीत चौधरी अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर खुद को सुरक्षित कर भाग रहे हैं वहीं इस मामले में डीएसपी कमलेश कुमार के मुताबिक हमला करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।