चार बच्चों के साथ मां लापता,एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं लगी,परिजन परेशान

aaefb47e-5e7d-4172-b892-deabe82fa95e

अर्जुन केशरी।

बिहार के गया जिला के डोभी थाना अंतर्गत कोसमा गांव निवासी जयराजीत चौधरी पिता विलास चौधरी अपने ससुराल गया जिला के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत ग्राम औरवा टीलहा में लगभग 3 वर्षो से निवास कर रहे थे उन्होंने मगध मेडिकल थाना में 15 मई 2023 को आवेदन दिया है उनके मुताबिक 15 मई 2023 को समय करीब 4:00 बजे शाम अपने निवास स्थान औरवा टिलहा से उनकी सास इनकी पत्नी आरती देवी और 4 बच्चे नेहा कुमारी, नंदनी कुमारी, राधिका कुमारी, अरविंद कुमार सभी को ऑटो बैठाई कोशमा जाने के लिए पर घर ना पहुंची।j जिससे उनके पति और सास परेशान होकर थाने में आवेदन दिया। आज लगभग 1 महीने से ऊपर बीत जाने के बाद भी अभी तक इनकी पत्नी और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।