जगत गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में निशुल्क संविधान पढ़ो पाठशाला होती है संचालित

मनोज कुमार ।

गया -आज गंगा बिगहा थाना खिजरसराय जिला गया के अंतर्गत जगत गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में निशुल्क संविधान पढ़ो पाठशाला उनका संचालित कर रही शिक्षिका मधु कुमारी के नेतृत्व में यह पाठशाला 2 घंटा के लिए बढ़ाया जाता हैतथा बहुजन समाज में जन्मे सभी संतो महापुरुषों एवं संविधान से संबंधित बच्चों को अभ्यास नित्य प्रतिदिन कराया जाता है इस विद्यालय को चलाने के लिए ट्रस्ट के संस्थापक देवानंद देवर्षी के देखरेख में लोगों से दान एवं सहायता लेकर ऐसे ऐसे अभी तक के 5 पाठशाला खोला जा चुका है

और खुलने की तैयारी की जा रही है जो लोग भी बाबा साहब के बदौलत जो आज अपने बहुजन समाज के तमाम सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं उद्योगपति लोगों से निवेदन होगा आप सब भी एक विद्यालय को चलाने के लिए आप गोद ले और अपने नेतृत्व में उसे सहायता कर और बच्चों को शिक्षण पाठ पाठन कराने का दायित्व लेते हैं तो आप का भी भला होगा और हमारी गरीब लाचार अनाथ बच्चों का भी भला होगा इसलिए मैं सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप भी सहायता करने के लिए आप आगे आए और ट्रस्ट में अपना योगदान दे जय गुरुदेव धन गुरुदेव धर्म प्रचारक रविदासिया धर्म संगठन के अरविंद कुमार सहित स्थानीय कृष्णा दास जी राजा दास जी राजू दास जी गया दास जी जिनेश्वर दास जी आदि महिलाओं के सहयोग से या विद्यालय विद्यालय चलाया जाता जिला अध्यक्ष देवानंद देवर्षी गया बिहार।