बस सवारी गाड़ी पलटी दर्जनों लोग घायल एक रेफर
मनोज कुमार ।
गया जिले के कोंच प्रखंड क्षेत्र गोह मुख्य मार्ग के हिच्छापुर मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर गया से गोह की ओर जा रही एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब दर्जनों लोग घायल हो गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के उपरांत एक को गया रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया से दाउदनगर जा रही एक पीएसटी सवारी गाड़ी हिच्छापुर मोड़ से चलते ही अचानक पलट गई जिसमें दुर्गा कुमारी ददरेजी,नसरीन परवीन हसपुरा, खुशबू कुमारी गोह, चंद्रदीप दास दादर घोंघी, सोनी कुमारी डिंडीर,और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें नसरीन प्रवीण को गया रेफर कर दिया गया। घटनास्थल के समीप मौजूद ग्रामीणों की माने तो हिच्छापुर मोड़ से खुलते ही सवारी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई ।गाड़ी की पलटने की आवाज से वहां पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए। इसके कारण गाड़ी के अंदर फंसे सभी लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाल दिया गया जिसके कारण बड़ी हादसा होने से बच गई। ग्रामीणों के द्वारा सूचना के उपरांत कोंच थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष चाहत कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे,और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के उपरांत एक नसरीन प्रवीण को गया मेडिकल रेफर कर दिया
घटना के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल किया जारी।