मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी. गोपालपुर गढ़ के रहने वाले आदित्य यादव ने मारपीट के आरोप में स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस से की गई शिकायत में उसने कहा है, कि हम लोग चार भाई हैं. जब हम अपने भाइयों से हिस्सा के लिए बात करने गए. तो सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया. इतना ही नहीं उक्त लोगों ने मेरी पत्नी ललिता देवी के साथ भी मारपीट किया. हल्ला हंगामा सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत करवाया. इधर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.