विपक्षी एकता पर बात बनी तो 20 वर्षो तक पीएम बने रहने के सपने में 2024 में ही पलीता लग जायेगा
संजय वर्मा ।
भाजपा और मीडिया के मिले सुर मेरा तुम्हारा के बीच अब यह क्लियर हो गया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगवाई में 23 जून को देश के तमाम प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक पटना में मुख्यमंत्री आवास में होगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफती बैठक में भाग लेने के लिये एक दिन पहले 22 जून की शाम को ही पहुंच जाएंगे इन्हें राजकीय अतिथिशाला और होटल मौर्य में ठहरने की व्यवस्था की गई है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी के सी बेनुगोपाल 23 जून को सुबह 10 बजे तक पहुंचेंगे तमिलनाडु सीएम एम के स्टॅलिन झारखंड सीएम हेमन्त सोरेन राकांपा चीफशरद पवार उद्धव ठाकरे सपा प्रमुखअखिलेश यादव मुफ़्ती सईद दीपांकर भट्टाचार्य सीताराम येचुरी दी राजा यानी नवीन पटनायक केसीआर को छोड़ दें तो सभी प्रमुख विपक्षी दलों के प्रमुख बैठक में भाग लेने आ रहे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले की बननेवाली रणनीति से जुड़ी इस बैठक पर देश दुनिया की नज़र टिकी है सभी दल एकमत हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा यानी मोदी को हराना जरूरी है देश बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार हर तरह से त्रस्त है लोकतांत्रिक मूल्यों संबैधानिक संस्थाओं को कुचला जा रहा है कई ऐसे मुद्दे है जो देश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है ऐसे में बैठक में विपक्षी एकता पर बात बन गई सर्वसम्मति सर्वानुमति हो गई तो यह तय मानिए अगले 20 वर्षो तक पीएम बने रहने के सपने में 2024 में ही पलीता लग जायेगा।