भगवान जगन्नाथ की निकाली गई भव्य रथयात्रा, शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के कोचस नगर पंचायत मे मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। जहां चिलचिलाती धूप मे भी सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए। यह रथयात्रा वार्ड नंबर 11 दक्षिणी पटेल नगर हरेकृष्ण सेंटर से प्रारंभ हुई तथा महात्मा गांधी चौक होते हुए पुराना थाना के पास हैप्पी मैरेज वाटिका मे विश्राम दिया गया। जहां राधा रानी का मंडप बनाया गया था। इस दौरान हरेकृष्ण हरेराम का भजन गाते हुए लोग भगवान की रथ की डोर खींच रहे थे। दीनबंधु दीनानाथ तेरी डोर मेरे हाथ मेरी डोरी तेरे हाथ हैं भजन, कीर्तन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।आचल, काजल, जुही, उषा, सीता सहित अन्य बालिकाओं द्वारा एकांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें आडंबर से दूर रह सात्विक कर्म कर सत्यपथ पर चलने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात शाम छह बजे पुनः रथयात्रा की वापसी हुई और भगवान जगन्नाथ को शयन कक्ष मे स्थापित कर दिया गया। रथयात्रा महोत्सव के संचालक रमन हरिदास ने बताया कि कोचस कंसलीला की नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन हमलोगों का प्रयास है कि इसे अब कृष्णलीला की नगरी के नाम से जाना जाये। इस सेंटर द्वारा मासिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संकीर्तन, भागवतकथा, मंत्र जाप, आरती, प्रसाद एवं तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम चलाया जाता है।

You may have missed