बिजली के तार टकराने से चूआडिया गांव के एक झोपड़ी में लगी आग, लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रोहतासगढ़ पंचायत अंतर्गत चूआड़िया गांव के एक झोपड़ी में बिजली के तार टकराने के कारण मंगलवार को आग लग गई। आग लगने से लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना के बारे में बताया गया कि झोपड़ी के नजदीक से गुजरे 440 वोल्ट की तार के टकराने से नीचे अवस्थित झोपड़ी में आग लग गई। जिससे सीताराम चेरो का झोपड़ी जलकर राख हो गया। बताया गया कि सीताराम चेरो का परिवार इसी झोपड़ी नुमा मकान में रहते थे। वहीं आग लगने के बाद घर में रखा नगदी, कपड़ा, अनाज आदि जल गया है। गनीमत रही की आग लगने पर घर में रह रहे लोग सही सलामत घर से बाहर निकल गए। घटना के बारे में रोहतास गढ़ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव ने घटना की जानकारी राजस्व पदाधिकारी गजानन मेहता को दे दी है। जहां उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्थल की जांच कर मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।