कमांडिंग ऑफिसर ने थल सैनिक कैंप में कैडेटों को हेल्थ एंड हाइजिन की दी जानकारी

धीरज ।

गया। एनसीसी लाइन एरिया में आयोजित थल सैनिक कैंप में 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीकृष्ण वी ने हेल्थ एंड हाइजिन के बारे में बताया कि इन विपरीत परिस्थितियों में यदि लोग अपने आप को स्वस्थ बनाए हुए हैं, तो मुख्य कारण है कि वे हाइजीन का विशेष खयाल रख रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। एनसीसी में हम आए हैं। तो हम किसी न किसी सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर आए हैं। हमारे आसपास के लोग भी इसके प्रति जागरूक हों ये हमारी जिम्मेदारी है। हमें अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ और हाइजीन के बारे में बताना चाहिए। यह न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी ज़रूरी है,क्योंकि इसका सीधा असर आपके मन-मस्तिष्क पर पड़ता है. इसकी अनदेखी से जहां एक ओर आपको शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं,वहीं दूसरी ओर आप किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं।इस मौके पर पीआई स्टाफ सुबेदार नेतर बदर थापा सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

You may have missed