मोदी के नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में कर रहा विकास- सरदार आरपी सिंह

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 9 वर्ष देश के लिए बेमिसाल रहा। देश हर क्षेत्र में जैसे रक्षा, विदेश नीति, जनकल्याण नीति आदि में काफी प्रगति की है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने शनिवार को पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 9 वर्ष की उपलब्धियां बेमिसाल रही। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जहां बौस कह कह संबोधित किया, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने आटोग्राफ लिया। आज देश आर्थिक प्रगति कर रहा है। देश में डिजिटल क्रांति पीएम मोदी के पीएम बनने के बाद से ही शुरूआत हुई। वर्तमान समय में छोटे तपके से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी तक सभी प्रकार के लेन- देन डिजिटल तरीके से करते है। स्‍टार्ट अप इंडिया के तहत देश में स्‍वरोजगार के अवसर खुले और मुद्रा योजना के तहत लोन मिलना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोग स्‍वयं के घर का सपना साकार कर सके। जिसमें उन्‍हें ढाई लाख रुपए की सब्सिडी भी मिली। अपने नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश में तमाम योजनाएं शुरू कीं है। जिससे जनता को हर हाल में फायदा ही होना है। उन्होंने कहा कि जब भारत पर आतंक बढ़ता जा रहा था और 2016 में उरी आतंकी हमला हुआ तब देश अत्यन्त क्रोधित था। तब मोदी सरकार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने का रास्ता बनाया और भारतीय सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसे साहसिक व गौरवशाली ऑपरेशन के माध्यम से उन्हें मुंहतोड जवाब दिया।
वहीं जब अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पीएम को अमेरिका आमंत्रित किया। तब मोदी व ट्रंप की गले मिलने वाली तस्‍वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया । क्योंकि यह वहीं अमेरिका था जिसने उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था और स्‍वयं ही आमंत्रित किया । इससे मोदी की छवि ग्‍लोबल लीडर के रूप में मजबूत हुई। मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज, बिहार के प्रवक्ता मनीष कुमार पाण्डेय, रोहतास जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, रितेश राज, गौतम तिवारी, सत्येन्द्र सिंह बजरंगी, बिनोद मिश्र, झूनाइ मिश्र, रवि मौर्य, नविनचंद साह सहित कई लोग उपस्थित थे ।

You may have missed