चलित नेत्र जांच एंबुलेंस वाहन के जरिये होगा निःशुल्क नेत्र जांच
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आर्दश गांव सह पंचायत भवन खनिता में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के बैनर तले चलित नेत्र जांच एम्बुलेंस वाहन के जरिये निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी संतोष सिंह ने किया। इस दौरान शिविर में अखंड ज्योति आई अस्पताल छपरा के नेत्र चिकित्सकों ने लोगों का आंख जांच किया। नेत्र चिकित्सक डॉ कैसर अली ने एमएलसी संतोष कुमार सिंह के आंख का जांच किया। इसके बाद शिविर में आए दृष्टिदोष वाले व्यक्तियों की जांच की गई। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के बाद मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। साथ ही आंखों में मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन कराने की सलाह चिकित्सक ने दिया। नेत्र चिकित्सक ने बताया कि अखंड ज्योति अस्पताल में उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके अलावा नेत्र रोगियों के बीच आवश्यकतानुसार मुफ्त चश्मा व दवा का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता मेदनीपुर मुखिया रंजय कुमार सिंह व संचालन मुखिया मुरलीधर दूबे के द्वारा किया गया।इस अवसर पर डा कैसर अली, समन्वयक सुमित कुमार,भुई पंचायत के मुखिया श्री धनजी राय,लिलवंछ पंचायत के मुखिया श्री राकेश सिंह,तेनुअज पंचायत के मुखिया श्री अमित राय, हरबंशपुर पंचायत के मुखिया श्री भगवान प्रसाद, कार्यपालक सहायक शिवानंद कुमार गुनसेज पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।