आठ प्रखंडों के मुख्य जल स्रोत को बिहार की सरकार वर्बाद कर दिया – सुशील सिंह सांसद
धीरज ।
बिहार सरकार के इंजिनियर के बैठक में चुनाव से क्या मतलब था? क्या इंजीनियर जदयू के कार्यकर्ता हैं – सांसद
गया।भाजपा नेता सह औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने गया सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिला अंतर्गत मोरहर नदी प्रमुख जल स्रोत है। डुमरीया, इमामगंज,आमस,गुरूआ, गुरारू, परैया, टिकारी, बेलागंज प्रखंडों के लिए सिंचाई के साधन के साथ साथ पीने के लिए उपयुक्त है।आठ प्रखंडों के मुख्य जल स्रोत को बिहार की सरकार वर्बाद कर दिया है। हमलोग बालू खनन का पूर्ण रुप से विरोधी नहीं हैं लेकिन जो स्थान निविदा में अंकित उससे अलग जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन के खिलाफ जो आम जन मानस है।उसे गलत ढंग से बालू माफिया और लोकल प्रशासन मिलकर क्षूठे मुकदमा में फंसा दिया जा रहा है।रौशन गंज थाना के अंतर्गत एक ऐसा ही वाक्या हुआ है। उदाहरण स्वरूप 86 साल के वृद्ध जो चलने लायक नहीं है उन्हें हाईवा चलाने एवं रोड जाम करने का अभियुक्त पुलिस के द्वारा बना दिया जाता है। अवैध अभियुक्त बनाने के बाद पुलिस के द्वारा रात्रि में छापेमारी के नाम पर महिलाओं, बच्चे और बुजुर्ग लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। पुलिस , पुलिस जैसा व्यवहार नहीं कर बालू माफिया के गुंडा जैसा व्यवहार कर रही है। आज औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल गया जिलाधिकारी और गया वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए उच्च स्तरीय जांच कर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।
एक पत्रकार के सवाल के जबाव देते हुए सांसद ने कहा कि नितीश कुमार का टावर फेल हो गया है। जब जिसका टावर ही काम नहीं कर रहा है तो समक्ष आ रहा वह बोलते जा रहें हैं।आपलोग को याद होगा कि विधानसभा में बोलते हुए कह दिया हम भी भारत सरकार के गृह मंत्री रहें हैं।कल ही एक इंजीनियरों की मिंटिग में कह रहे थे जल्द ही चुनाव होने वाले इसलिए काम में तेजी लायें,अब जरा समझ ने का कष्ट करें कि बिहार सरकार के इंजिनियर के बैठक में चुनाव से क्या मतलब था? क्या इंजीनियर जदयू के कार्यकर्ता हैं जिसे चुनाव का टिप्स दे रहे हैं।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष युगेश कुमार, धीरज रौनीयार, अनिल शर्मा, रंजीत कुमार, राजेश कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार उपस्थित थे।