पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली बॉलीबाल मैच का आयोजन एसडीपीओ ने फीता काटकर किया l
रिपोर्ट-संतोष कुमार,रजौली
अनुमण्डल मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में बृहस्पतिवार की शाम लगभग चार बजे एसडीपीओ पंकज कुमार ने पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली बॉलीबाल मैच की शुरुआत फीता काटकर किया गया।इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो नेयाज अहमद,एसआई अविनाश कुमार,एसआई गौतम कुमार,थाना मुंशी ऋषिकेश कुमार व थाना मैनेजर मुन्ना कुमार भी मौजूद रहे।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद स्थापित करने हेतु पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली बॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि अनुमण्डल क्षेत्र के रजौली,नेमदारगंज,सिरदला,अकबरपुर,गोविंदपुर व थाली थाना के बीच बॉलीबाल मैच का आयोजन 1 जून से 12 जून तक किया जाना है।एसडीपीओ ने कहा कि बॉलीबाल मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रत्येक थाना करेगी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम में पुलिस और पब्लिक दोनों की सहभागिता होगी।साथ ही कहा कि बॉलीबाल मैच से आम लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी समस्याओं को आसानी से थाना या वरीय पदाधिकारियों के कार्यालय जाकर रख पाएंगे।उन्होंने कहा कि पुलिस बिना आमलोगों के सहयोग के अच्छी पुलिसिंग नहीं कर सकती है।बॉलीबाल मैच के आयोजन से आमलोगों में यह विश्वास जागृत होगा कि पुलिस हमारे लिए है एवं हमारी जैसी ही है।जिससे आमलोगों के मन में हिचकिचाहट दूर होगी।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पहले दिन दो मैच हुआ है।पहला मैच रजौली व सिरदला थाना क्षेत्र के बीच होना सुनिश्चित था।किंतु सिरदला थाना की टीम उपस्थित नहीं हो पाई,जिसके कारण वाक ओवर कर रजौली थाना की टीम को विजयी घोषित किया गया।वहीं दूसरा मैच नेमदारगंज व अकबरपुर थाना के टीमों के बीच हुआ।जिसमें नेमदारगंज थाना की टीम ने ज्यादा पॉइंट अर्जित कर मैच को जीत लिया।एसडीपीओ ने बताया कि बॉलीबाल मैच में फाइनल मैच जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।इस मौके पर रेफरी के रूप में खेल शिक्षक संतोष कुमार वर्मा,राजीव नयन व शैलेश कुमार,स्कोरर के रूप में इंटर विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार घोष एवं खिलाड़ियों में मनीष कुमार,सुशांत कुमार,पंकज कुमार,अमरजीत कुमार,सन्नी कुमार,संतोष कुमार,अनुज कुमार शुभम कुमार आदि दर्जनों खेल प्रेमी लोग मौजूद थे।