नाबालिग लड़की की हत्या कर दफनाने की सूचना पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ,हत्या को लेकर अनुसंधान शुरू
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत अंतर्गत भाइजी भीत्ता गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दफनाये जाने की सूचना पर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष व एसडीपीओ पंकज कुमार स्थल पर पहुंचकर बारीकी से हरेक पहलूओं की जांच की।
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि करीब 15 वर्ष आयु की नाबालिग युवती का हत्या कर शव को दफना दिया गया है।सूचना के बाद तत्काल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार एवं एसआई अरूण पासवान घटना की जानकारी लेने के लिये भेजा गया।जांच के क्रम में पाया गया कि एक युवती के शव को गांव के ही झाड़ी में गड्ढा कर दफना दिया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि दंडाधिकारी के रूप में पहूंचे एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष की मौजूदगी में शव को निकाला गया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक युवती की पहचान रानी कुमारी उर्फ गुनगुन कुमारी के रूप में हुई है।मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद यादव बीते दिनों मारपीट में घायल हुए थे।जिसका इलाज पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल किया जा रहा है।इधर युवती की हत्या किए जाने की बात उसके नाना-नानी द्वारा कहा जा रहा था।लेकिन दफनाए गए शव को निकाला गया तो युवती के शरीर पर कहीं जख्म का कोई निशान नहीं था।एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के गले पर यू आकार का निशान पाया गया है।जो अधिकांशतः आत्महत्या करने पर हीं पाया जाता है।मृतका के शरीर पर कहीं भी चोट आदि का निशान नहीं है।जबकि शव की आंखे बंद,कान से खून का बहाव व मुंह से झाग निकलता हुआ पाया गया है।एसडीपीओ ने कहा कि शव को बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9 बजे दफनाया गया था।जिसके कारण शव क्षतिग्रस्त होने से बच गया है।उन्होंने कहा कि मृतका अपने भाई,दादा-दादी व चाचा-चाची के साथ रहती थी।एसडीपीओ ने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है।शव के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या या आत्महत्या की बात स्पष्ट हो पाएगी।हालांकि थानाध्यक्ष को हत्या के आधार पर अनुसंधान करने को निर्देशित किया गया है।