शांतिपूर्ण ढंग से चार पंचायतों के सात मतदान केंद्रों पर उपचुनाव सम्पन्न,कुल 40.1% मतदान

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के लेंगुरा,अमावां पूर्वी,सिरोडावर व हरदिया पंचायत में उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।इस उपचुनाव में कुल 41.1% मतदान पड़ा।जिसमें 36.2% पुरुष मतदाता व 44.1% महिला मतदाता शामिल हैं।उपचुनाव में दो वार्ड सदस्य एवं तीन पंच हेतु कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।जबकि ग्राम पंचायत चुनाव के बाद पंच व वार्ड सदस्य के कुल 21 पद रिक्त थे।वहीं उपचुनाव के नामांकन के दौरान 16 पदों के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया।जबकि शेष पांच पदों के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया।जिनका मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।उपचुनाव के दौरान जोनल पदाधिकारी सह पीजीआरो संतन कुमार सिंह,निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल मिस्त्री,सेक्टर पदाधिकारी के रूप में अकबरपुर सीओ व नरहट सीओ के अलावे पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर घूमते नजर आए।बीडीओ ने बताया कि लेंगुरा पंचायत में एक वार्ड सदस्य हेतु दो प्रत्याशी थे।जिनके चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय लेंगुरा का उर्दू भवन को मतदान केन्द्र बनाया गया था।वहीं अमावां पूर्वी पंचायत में एक वार्ड सदस्य हेतु दो प्रत्याशी थे।जिनके चुनाव के लिए मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे।सिरोडावर पंचायत में दो पंच के लिए प्रत्येक के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था।जिनके चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय चौथा व प्राथमिक विद्यालय मंझला को मतदान केंद्र बनाया गया था।वहीं हरदिया पंचायत में एक पंच हेतु दो लोगों ने नामांकन करवाया था।जिनके चुनाव के लिए सामुदायिक भवन सिंगर में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे।बीडीओ ने बताया कि उपचुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान की।उन्होंने कहा कि उपचुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक चला।उपचुनाव के बाद मतदान पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम को सील कर प्रखण्ड कार्यालय में बनाये गए बज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है।उन्होंने कहा कि आगामी 27 मई को मतगणना कार्य प्रखण्ड सभागार में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

You may have missed