बोधगया की मुख्यपार्षद ललिता देवी नगर की समस्या दूर करने को लेकर जिलाधिकारी से कि मुलाकात
विश्वनाथ आनंद .
गया (मगध बिहार)- गया जिला स्थित बोधगया के मुख्य पार्षद ललिता देवी ने वार्ड पार्षदों के साथ नगर की समस्याओं को दूर करने को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष भेंटवार्ता किया . श्रीमती ललिता देवी ने कहा कि बोधगया पर्यटन स्थल है. यहां देश- विदेशों के लोग आते हैं . ऐसी स्थिति में बोधगया को सौंदर्यीकरण के साथ-साथ साफ -सफाई अति आवश्यक है . उन्होंने आगे कहा कि जिला पदाधिकारी को बोधगया के नगर की समस्याओं से अवगत कराया है . जिस पर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है . उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद बोधगया का कचरा डंपिंग पॉइंट को लेकर एवं आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज बोधगया बी टी एमसी के आसपास लगाने को लेकर तथा नगर परिषद के अंतर्गत राशन कार्ड की समस्याओं को दूर करने को लेकर वार्ता किया गया . उन्होंने आगे कहा कि जिला पदाधिकारी ने समस्याओं का निदान करने को लेकर भरोसा दिया है एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिया . भेंटवार्ता के दौरान मुख्य पार्षद के पति प्रतिनिधि विजय मांझी, वार्ड पार्षद 17 प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे .