नगर निगम उपचुनाव में वार्ड नंबर 15 से बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने पर्चा भरा

348e537a-b5f7-4d6c-9003-84abe020831a

मनोज कुमार ।

गया के गया नगर निगम के उप चुनाव में वार्ड वार्ड नंबर 15 से बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया अपने समर्थकों के साथ डीआरडीए कार्यालय निकलते ही फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया नामांकन के बाद विजय कुमार के समर्थक ने जोरदार से उनका स्वागत कर नारे बुलंद बुलंद किए समर्थकों ने उन्हें वार्ड नंबर 15 से जिताने का अपील किया मौके पर विजय कुमार ने बताया कि ने सभी लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. चुनाव जीते तो वार्ड नंबर 15 को बिहार में नंबर वन वार्ड बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव लड़ाने के लिए जनता का धन्यवाद करता हूं इसी तरह आपस में प्यार बना रहे।