शिक्षा के बिना मानव पशु के समान
मनोज कुमार ।
मोहड़ा प्रखंड के ग्राम मालती दरियापुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया
जिसकी अध्यक्षता कंचन कुमार एवं मंच का संचालन दिलीप कुमार ने कियामोहरा प्रखंड के विभिन्न ग्रामों के अलावा विभिन्न जगह से बाबा के श्रद्धा स्वरूप शामिल हुए ।विशेष आमंत्रित हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी ,प्रदेश के सचिव छोटू कुशवाहा गया जिला के दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीना मांझी नवादा जिला के हम संयोजक लवकुश कुमार कपिल देव महादेव सहित विभिन्न दल के दर्जनों नेताओं शामिल हुए सभा को संबोधित करते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी ने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति पशु के समान है शिक्षा सर्वोत्तम हथियार है जिसके बल पर अज्ञानता हीनता और गरीबी पर विजई पाया जा सकता है सर्वप्रथम शिक्षा का अलख जगाना होगा पार्टी के प्रदेश सचिव छोटू कुशवाहा कहां की व्यक्ति किसी जाति वर्ग में जन्म लेने से ऊंचा नीचा नहीं हो जाता कर्म से ही व्यक्ति महान होता है और बाबा भीमराव अंबेडकर ने अपने कर्तव्य से पूरे विश्व में अपना एक अमिट छाप छोड़ी है। दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देना मांझी ने गरीबों को मतदाता सूची में विशेष रुप से नाम जोड़ने की अपील की ताकि वोट देने का अधिकार मिल सके राजनीतिक अधिकार प्राप्त हो सके लवकुश कुमार ,कपीलदेव मांझी ,सागर कुमार ,कंचन कुमार,शिवरतन मांझी ,कुलेश्वर मांझी ,टिंकू चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए।