मुखिया श्वेता सिंह के विकास कार्यों से शिवपुर पंचायत को मिली राष्ट्रीय पहचान, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से आया बुलावा

दिवाकर तिवारी ।

असाधारण प्रतिभा की धनी महिला हैं मुखिया श्वेता सिंह, उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिलेगा सम्मान

सासाराम। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कुछ चुनिंदा महिला मुखिया को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। पीएमओ के निर्देश पर पंचायती राज विभाग ने इन महिला जनप्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट विकास कार्यों को लेकर चयनित किया था जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से इन्हें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
दरअसल प्रधानमंत्री ने बिहार से कुल 9 महिला मुखिया को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। जिसमें से रोहतास जिले के शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह भी शामिल हैं। इन चुनिंदा महिला जनप्रतिनिधियों में शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह के शामिल होने से उनके परिवार सहित पूरे पंचायत में जश्न का माहौल है तथा पंचायतवासी अपने जनप्रतिनिधि की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त कर रहे हैं।

असाधारण प्रतिभा की धनी है मुखिया श्वेता सिंह

शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह असाधारण प्रतिभा की धनी महिला हैं। एक सफल जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ श्वेता सिंह एक कुशल खिलाड़ी व शिक्षक हैं तथा बेफिक्र होकर सड़कों पर दो व चार पहिया वाहन चलाती हैं। श्वेता सिंह जिला एथलेटिक संघ की सदस्य एवं अधिकृत खेल प्रशिक्षक भी हैं तथा जिला स्तर पर होने वाले खेलों के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उनका अनुशासित जीवन उन्हें हर जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। पूरे पंचायत की देखभाल के साथ-साथ श्वेता सिंह के कंधों पर दो बच्चों एवं परिवार की भी जिम्मेदारी है, जिसे वह बखूबी निभाती हैं।

अपने विकास कार्यों से शिवपुर पंचायत को दिलाई पहचान

जाहिर सी बात है कि मुखिया श्वेता सिंह ने अपने उत्कृष्ट विकास कार्यों से शिवपुर पंचायत को पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आया बुलावा इस बात का प्रमाण है कि मुखिया श्वेता सिंह ने अपने पंचायत में जल जीवन हरियाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शिवपुर पंचायत में आते हैं कुल नौ गांव

रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय से महज 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित शिवपुर पंचायत आरा सासाराम मुख्य मार्ग के पूर्वी क्षेत्र का एक छोटा सा इलाका है। जिसके अंतर्गत कुल नौ गांव आते हैं और इस पंचायत में कुल 11 वार्ड सदस्य हैं। आरा सासाराम मुख्य मार्ग से शिवपुर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करते हीं एक प्रवेश द्वार बना हुआ है जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में शिवपुर हाल्ट लिखा हुआ है। शिवपुर पंचायत क्षेत्र के बीचो-बीच आरा सासाराम रेलवे लाइन के गुजरने के कारण गांव के समीप हीं एक रेलवे हाल्ट बना हुआ है जिससे यह पंचायत रेल कनेक्टिविटी से भी जुड़ा हुआ है और पंचायत वासियों सहित आसपास के ग्रामीणों को भी यात्री ट्रेनों का लाभ मिलता है। वहीं जब आप शिवपुर गांव में प्रवेश करेंगे तो मध्य विद्यालय के समीप मुखिया श्वेता सिंह के पहल पर महाराणा प्रताप की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है जो युवाओं को राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित करती है।

बता दें कि शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह का पूरा परिवार दशकों से राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है। इनके पति अमित सिंह भी दो बार शिवपुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं तथा आज भी सामाजिक कार्यों में खूब रुचि लेते हैं। जिसका प्रतिफल है कि श्वेता सिंह ने एक महिला होते हुए सामान्य सीट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की और अपने उत्कृष्ट कार्यो से शिवपुर पंचायत को पूरे देश में पहचान दिलाई।
हालांकि मुखिया श्वेता सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के पीरो की रहने वाली हैं तथा इनकी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड से हुई है। इनके पिता झारखंड पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं, जिनसे इन्होंने अनुशासन और सेवा भाव का पाठ बखूबी सीखा है। इसके अलावा श्वेता सिंह बचपन से हीं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेती रही हैं। इन्होंने शारीरिक शिक्षा में डिग्री हासिल की है और फिलहाल रोहतास जिला एथलेटिक संघ की सदस्य एवं अधिकृत खेल प्रशिक्षक के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं।