स्थानीय विधायक ने किया टेउसा सूर्य मंदिर पर छठ घाट का शिलान्यास

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया जिला के अतरी – प्रखंड ,पंचायत -सीढ के टेउसा में शुक्रवार के दिन श्री श्री सूर्य नारायण मनोकामना मंदिर के तालाब में छठ पूजा घाट निर्माण का शिलान्यास अतरी विधानसभा विधायक अजय कुमार यादव उर्फ़ रंजीत यादव ने नारियल फोड़कर विधिवत तरीके से छठ घाट का शिलान्यास किया । टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा छठ पूजा घाट का निर्माण का शिलान्यास किया गया है. जिसमें आसपास और गांव के बहुत सारे लोग शामिल हुए .

उन्होंने आगे कहा कि माननीय विधायक ने यह कहा कि मैंने जो वादा किया था वह पूरा किया । इसके साथ ही एक और घोषणा उन्होंने कर दिया, कि मैं इसी मंदिर के पास बहुत जल्द एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराऊंगा . जो प्रस्तावित छठ घाट विधायक फण्ड से 13 लाख से निर्माण किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि माननीय विधायक जी ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की मांग थी की य महिलाओं व छठ व्रतियों को छठ जैसे महान पर्व करने के लिए दूर जाना पड़ता है । इसलिए यहां एक छठ घाट का निर्माण करवाया जाए। फिर उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र को लोगों को छठ करने के लिए इधर-उधर दूर भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके टेउसा समाज विकास संगठन के अध्यक्ष-छोटू चौधरी,कोषाध्यक्ष-दीपक कुमार गुप्ता, सचिव-मुकेश कुमार,उपाध्यक्ष-डब्लू कुमार एवं अनिल चौधरी , मीडिया प्रभारी-कुलदीप चौधरी,जर्मनी पासवान, लाल बाबु, धनंजय कुमार,मनीष कुमार यादव, संतोष सागर,रंजीत पासवान,मुन्ना यादव , सरजू यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे.