44 लीटर महुआ शराब लदे टोटो एवं बाइक जब्त,टोटो चालक गिरफ्तार व बाइक चालक फरार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के उस्मान चौक से उत्पाद एएसआई संजय कुमार ने देर शाम को एक टोटो एवं बाइक पर लदे 44 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया।साथ ही टोटो चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया,जबकि बाइक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि मोहकामा जंगल की ओर से फरहा,नवादा की ओर शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के आलोक में उत्पाद टीम संख्या 3 में रहे उत्पाद बलों को छापेमारी हेतु भेजा गया।इस बीच उस्मान चौक पर टोटो एवं बाइक को टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया।

किन्तु टोटो एवं बाइक चालक दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।जिसका पीछा उत्पाद बलों द्वारा किया गया।इस दौरान टोटो चालक नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र राज बलम कुमार को गिरफ्तार किया गया,जबकि बाइक चालक भागने में सफल रहा।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि टोटो संख्या बीआर27ईआर4999 की जांच किये जाने पर टोटो चालक के सीट के नीचे 2-2 लीटर के पाउच में रहे कुल 16 लीटर शराब बरामद किया गया एवं पिछले सीट में बने बॉक्स में रखे एक प्लास्टिक के झोला में रहे 2-2 लीटर के पाउच में रहे 8 लीटर शराब बरामद किया गया।वहीं पैशन प्रो बाइक संख्या बीआर27डी6317 की तलाशी लिए जाने पर एक बोरी में 2-2 लीटर पाउच में रहे कुल 20 लीटर शराब जब्त किया गया।वहीं गिरफ्तार टोटो चालक ने बताया कि भागने वाला नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव निवासी कृष्ण प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार है।साथ ही बताया कि भागने वाले युवक राजेश कुमार द्वारा अधिक किराया देने का लालच देकर टोटो पर मोहकामा जंगल से शराब लोड किया था।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब,टोटो,बाइक एवं गिरफ्तार टोटो चालक के अलावे भागने वाले युवक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार टोटो चालक को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।