जिलाधिकारी ने अनुमण्डल कार्यालय समेत जांच चौकी व डैम का किया निरीक्षण
संतोष कुमार ।
शनिवार को जिलाधिकारी नवादा रवि प्रकाश ने रजौली अनुमण्डल कार्यालय समेत समेकित जांच चौकी,बिहार-झारखण्ड के सीमा स्थित दिबौर एवं फुलवरिया डैम का निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,एलआरडीसी सह एडीटीओ प्रमोद कुमार,बीडीओ संजीव झा एवं सीओ मो. गुफरान मजहरी भी मौजूद रहे।मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के नवादा में पदस्थापना के बाद अनुमण्डल कार्यालय समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुमण्डल कार्यालय परिसर में सभी कार्यालयों के निरीक्षण किया।इसके बाद जिलाधिकारी ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर पहुंचे।
जहां जिलाधिकारी ने परिवहन में तैनात होमगार्ड एवं ऑपरेटर से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिया।वहीं उत्पाद विभाग द्वारा वाहनों की जांच में जुटे उत्पाद बलों से आवश्यक जानकारियां ली।इस दौरान जिलाधिकारी के सामने झारखण्ड की ओर से आ रहे वाहनों में सवार लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई।जांच चौकी पर निरीक्षण उपरांत बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती दिबौर गांव गए।जहां से लौटने के क्रम में हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम पर पहुंच,जहां पहाड़ों के बीच मनमोहक प्राकृतिक दृश्य को देखे।इस दौरान जिलाधिकारी ने फुलवरिया डैम को पर्यटक स्थल बनाये जाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा किया।फुलवरिया डैम के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी नवादा मुख्यालय को रवाना हो गए।