अनियंत्रित टेम्पू ने मारी पलटी चालक समेत दो लोग हुआ घायल

प्रेम कुमार (परैया ).

परैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन सोमवार को हरिजन हॉस्टल के समीप अनियंत्रित टेम्पू ने मारी पलटी चालक एवं उस में बैठा व्यक्ति हुआ घायल ग्रामीणों के द्वारा तत्कालीन सेवा 112 पर कॉल किया गया 112 के टीम ने घायल व्यक्ति को नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में भर्ती कराया घायल व्यक्ति की पहचान

दखनेर निवासी (1) उपेन्द्र पाण्डेय के पुत्र अमित कुमार एवं (2) मोहम्मद इतियाक आलम के पुत्र सफीक आलम के रूप में ज्ञात हुआ डॉक्टर ईजाज अहमद द्वारा बताया गया की सफीक आलम का बाया पैर फ्रेक्चर एवं अमित कुमार को दिमाग़ में चोट आने के कारण बेहतर ईलाज हेतु दोनों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में रेफर कर दिया गया