आपदा सें बचाव की दी गई जानकारी

प्रेम कुमार (परैया )

परैया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई – किसान भवन दिन मंगलवार को जिला सें आए एस.आई बलराम कुमार के द्वारा आपदा सें बचाब को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं प्रखण्ड पदाधिकारियो को दी गई जानकारी एस.आई बलराम कुमार राय द्वारा मुख्य रूप सें आपदा जैसे :- वज्रपात (ठंका ), लू विषय पर चर्चा की गई ये सभी आपदाओ सें कैसे बचाब किया जा सकता उस तनिकी को बताया गया

उनके बताने के तरीका सें सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारिओ ने ख़ुशी व्यक्त की इस अवसर पर गया सें कॉस्टेबल धन्यजय कुमार,विक्रम कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक,प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र प्रसाद नारायण,112के चालक मृत्युंजय कुमार,मेघराज तूफान,सैलेश कुमार,रंजय दास,के साथ औऱ अन्य व्यक्ति रहे मौजूद।