निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा एक शिक्षक निलंबित

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। नगर निगम सासाराम के प्राथमिक विद्यालय फाजिलपुर करवंदिया में पदस्थापित एक शिक्षक अमित कुमार उर्फ मंगल को काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर नगर नियोजन इकाई के सचिव सह नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि शिक्षक अमित कुमार विद्यालय निरीक्षण में कई बार बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी इन्हें लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चुनाव प्रचार में एक खास प्रत्याशी के साथ संलिप्त पाया। जिसके आलोक में नगर नियोजन इकाई ने शिक्षक अमित कुमार को बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली के उल्लंघन, अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता एवं मनमानेपन का आरोपी मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में शिक्षक अमित कुमार का मुख्यालय कन्या प्राथमिक विद्यालय सेमरा होगा।