स्वजातीय प्रत्याशी के साथ चुनावी मंच साझा करते दिखे जिला स्वीप आईकॉन, वीडियो वायरल

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ जिला स्वीप आइकॉन आकाशदीप का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि स्वीप आइकॉन आकाशदीप अपने स्वजातीय प्रत्याशी पवन सिंह के साथ एक चुनावी मंच साझा कर रहे हैं और लोगों से पवन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि आकाशदीप रोहतास जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप आइकॉन है।

उन्हें मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अपना आईकॉन बनाया है तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पूरे जिले भर में उनके जगह-जगह बैनर, पोस्टर व होर्डिंग भी लगाए गए हैं। ऐसे में स्वीप आइकॉन आकाशदीप का एक स्वजातीय प्रत्याशी के साथ चुनावी मंच साझा करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तथा जिला प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल आकाशदीप रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बड्डी गांव के निवासी है तथा हाल ही में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज चयनित हुए थे। इनकी उपलब्धि को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन ने इन्हें अपना स्वीप आइकॉन भी बनाया था। लेकिन आकाशदीप के वायरल वीडियो ने अब रोहतास जिला प्रशासन को कटघरे में ला दिया है। हालांकि वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि रोहतास जिला प्रशासन वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए क्या कुछ कदम उठाती है।