शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन पर निजी विद्यालय संघ ने किया चर्चा

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के रमना स्थित आवासीय बिहटा बाल प्रतियोगिता निकेतन परिसर में निजी विद्यालय संघ अनुमंडल इकाई शेरघाटी की एक बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन कौशलेंद्र कुमार ने किया। सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा कई विभागीय निर्देश जारी किए जा रहे हैं। निर्देश अनुपालन के लिए कोई मार्गदर्शन नहीं दिया जा रहा है। नए निर्देश के अनुपालन में निजी विद्यालयों को समस्या हो रही है। इस बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। विद्यालय संचालकों ने खुलकर अपने विचार रखे। चर्चा के दौरान यह कहा गया कि सरकार निजी विद्यालयों को जांच करने, रजिस्ट्रेशन देने आदि के नाम पर कुछ अनावश्यक परेशान कर रही है। जिसके समाधान के लिए संघ का शिष्टमंडल संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

इस तरह के हो रहे सरकारी परेशानी से निपटने के लिए सब लोग एक साथ व एकजुट होकर साथ चलने का निर्णय लिया है। सरकारी तंत्र से संवैधानिक संघर्ष की बात कही। साथ ही विद्यालय के रजिस्ट्रेशन दिलाने को लेकर भी चर्चा किया गया।
तदोपरांत एक नई कमिटी गठित किया गया जिसमें अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार, सचिव कौशलेंद्र कुमार,उपसचिव कुणाल किशोर, कोषाध्यक्ष हारून रशीद उप कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार संगठन सचिव दिलीप कुमार संगठन उप सचिव अर्जुन कुमार केसरी,ग्रूप एडमिन चंदन कुमार मिश्रा, मो सोहैल ,सौरभ कुमार मिश्रा, प्रवक्ता मो.कैफ़ी खान एवम मो.दानिश को बनाया गया जबकि कोर कमेटि सदस्यो में उदय कुमार, विजय कुमार, अमृतेश मिश्रा,देवेंद्र कुमार,अंशु कुमार सिंह,महेंद्र गिरी,विवेकानंद मिश्र,संजय कुमार दिवाकर,आशुतोष कुमार सिंह,गौतम कुमार शामिल हैं।
बैठक में चार दर्जन से अधिक विद्यालय संचालक शामिल हुए।