तेजस्वी यादव एवं मुकेश साहनी के चुनावी दौरों पर मंत्री संतोष सुमन का तंज, कहा – हॉलिडे पैकेज पर हैं दोनों युवा नेता

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव एवं मुकेश साहनी के चुनावी दौरों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी इन दोनों हॉलिडे पैकेज पर पिकनिक मना रहे हैं। इनकी हरकतें एक मैच्योर नेता वाली नहीं है। कभी केक, कभी मछली आदि खाते हुए वीडियो डालते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवा नेता हॉलिडे पैकेज पर है। तेजस्वी यादव दूसरे के काम का क्रेडिट ले रहे हैं। इन्हें पिता की पहचान के बजाय खुद की पहचान बनानी चाहिए।

वहीं संविधान बदलने के सवाल पर डॉक्टर सुमन ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर लगभग 40 वर्ष राज किया और संविधान की धारा 356 का सबसे ज्यादा दुरूपयोग किया। एक चुनी हुई सरकार को उनके प्रधानमंत्री जब चाहे गिरा देते थे। आज कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है ऐसे में इनके मुंह से संविधान की बातें शोभा नहीं देती। नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान पूरी तरह सुरक्षित है और देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। एंटी इनकंबेंसी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस बार एनडीए ने 400 का नारा दिया है तो ऐसे में एंटी इनकंबेंसी की बात नहीं है और इस बार एनडीए की सीट बढ़ने वाली है।