60 लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त,एक धंधेबाज गिरफ्तार

संतोष कुमार।

थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के हाथोचक से उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार एवं एसआई सन्नी कुमार ने एक शराब धंधेबाज को 60 लीटर देशी महुआ शराब लदे एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।वहीं 22 शराब पीने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है।एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि शराब मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से छापेमारी की जा रही है।साथ ही कहा कि गश्त के दौरान हाथोचक गांव के समीप से एक ग्लैमर बाइक पर लदे कुल 60 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया है।

वहीं एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान मांगोडीह गंगटिया गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र विकास यादव के रूप में हुई है।साथ ही कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ के बाद बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि झारखण्ड की ओर से शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।जिसे मंगलवार को न्यायलय में प्रस्तुत किया गया है।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।