ई – किसान भवन में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

प्रेम कुमार (परैया )

परैया प्रखण्ड मुख्यालय के ई – किसान भवन में दिन बुधवार को किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया किसान गोष्ठी की बैठक की अध्यक्षता किसान सलाहकार की अध्यक्ष प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी सुनीलदत्त शर्मा ने की संचालन ए. टी. ऍम राजकिशोर ने किया मुख्य अतिथि के रूप में गया से दीपक कुमार एवं आनन्द कुमार थे प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी सुनीलदत द्वारा बताया गया की बैठक का मुख्य उदेश्य खरीफ फसल में मोटे अनाजो जैसे :- मक्का, मडुआ, के खेती के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई।

किसानो को बेहतर से बेहतर तरीके से खेती करने की गुण को सिखाया गया इस बैठक के दरमियान क़ृषि समन्यवयक श्रीराम शर्मा शास्त्री, जिला क़ृषि सहायक निदेशक अभियंत्रण श्री आनन्द कुमार, मिट्टी जांच प्रयोगशाला सहायक निदेशक रसायन श्री दीपक कुमार, प्रखण्ड तकनिकी सहायक रूमी हबिबा, सहायक तकनिकी प्रबंधक श्री राजकिशोर, पूजा कुमारी,राजस्व कर्मचारी सरोज कुमार,कार्यपालक सहायक मनोज कुमार, किसान :- सुजीत कुमार, भरत शर्मा, श्याराम सिंह, ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार यादव, मांझीयामा मुखिया पति राजकुमार दाँगी एवं सभी किसान सलाहकार के साथ – साथ सैकड़ो किसान मौजूद हुए ।