रजौली में पहली बार लगा डिजनीलैंड मेला,महिलाओं एवं बच्चों को कर रहा आकर्षित

संतोष कुमार ।

मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट स्कूल के बगल में पहली बार डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है।यह मेला बच्चों एवं महिलाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर परिजनों के साथ खुशी के पल बिता रहे हैं।बीते मंगलवार की रात्रि सीओ मो गुफरान मजहरी एवं अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार मेला पहुंचकर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया।साथ ही मेला के व्यवस्थापक रंजीत साव एवं सहयोगी मनीष कुमार को आवश्यक निर्देश दिए।सीओ ने कहा कि मेले में पार्किंग से लेकर आने एवं जाने तक की व्यवस्था ठीक है।वहीं मेले में लोगों की सुरक्षा एवं शरारती तत्वों की गतिविधियों को लेकर लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है।सीओ ने कहा कि मेला व्यवस्थापक को अपने वोलेंटियर को एक आईकार्ड गले में लगाकर रखने का निर्देश दिया गया है।ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो,तो वे आसानी से मेलाकर्मी से मिलकर उन्हें सूचित कर सकें।साथ ही कहा कि मेले में सभी लोग अपने-अपने परिजनों के साथ खूब इंजॉय करते दिखाई दिए।वहीं अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हेतु गश्त वाहन को तेज करने को निर्देशित किया गया है।साथ ही चौकीदारों को लगातार भ्रमण करने को निर्देशित किया गया है।

ब्रेक डांस,ड्रैगन ट्रेन,आसमान तारा एवं रिल्स मेकर बना आकर्षण का केंद्र

डिजनीलैंड मेला के व्यवस्थापक रंजीत साव ने कहा कि वे बीते माह में नवादा में मेला का संचालन कर रहे थे।14 अप्रैल को नवादा में मेला समाप्त होने के बाद वे 12 मई से रजौली में मेला का संचालन कर रहे हैं।मेला का संचालन 23 जून तक किया जाना सुनिश्चित है।मेला का आयोजन प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है।मेला संचालक ने कहा कि वे बीते 30 वर्षों से मेला का आयोजन करते आ रहे हैं।उन्होंने मेला आनेवाले लोगों की सुख-सुविधाओं का भरपूर ध्यान रखा है।मेला के द्वार पर बाइकों एवं चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।वहीं मेला में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं बेसिन की भी व्यवस्था की गई है।मेला में आमलोगों के लिए नौका,आसमान तारा अर्थात तारामाची,ड्रैगन ट्रेन एवं ब्रेक डांस,बच्चों के लिए मिक्की माउस एवं जम्पिंग स्टॉल के अलावे छोटे-छोटे कई प्रकार के झूले की व्यवस्था की गई है।वहीं मेला में आनेवाली महिलाओं के लिए सुंदर व आकर्षक चूड़ी एवं किचेन सजाने के सामान के दुकान भी है,जहां महिलाओं का भीड़ लग रहता है।मेला व्यवस्थापक ने कहा कि घूमने आए लोगों के लिए खाने-पीने हेतु मुजफ्फरपुर से आये हलवाई द्वारा स्वादिष्ट जलेबी,आइसक्रीम,हवा मिठाई,भेलपुरी,चाउमीन,मंचूरियन,मोमोज,चाट आदि की व्यवस्था की गई है।

क्या कहती हैं महिलाएं –

डाकबंगला चौराहा के समीप से डिजनीलैंड मेला घूमने आई जीविका दीदी इंदु कुमारी ने कहा कि वे बच्चों की जिद पर मेला आई थी।मेला घूमते-घूमते कैसे दो-ढ़ाई घण्टा बीत गया,इसका पता ही नहीं चला।उन्होंने कहा कि मेला में रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों के लिए घूमने वाला रिल्स मेकर मोबाइल स्टैंड के साथ लगा हुआ है।जहां बच्चों से लेकर महिलाएं तक गानों पर वीडियो शूट करवा रहे हैं।साथ ही कही कि इस प्रकार के मेला का आयोजन रजौली में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।मेला में रजौली एवं आसपास की महिलाएं एवं बच्चे खूब मजे ले रहे हैं।