केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

चंद्रमोहन चौधरी ।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा प्रकाशित दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में अव्वल छात्र-छात्राओं को द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ रामतवक्या सिंह एचओडी, रसायनशास्त्र वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्वलित करके किया। उनके साथ द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, आईआईटियन अमितेश्वर आनंद, रिबेल कोचिंग के संचालक आलोक कुमार, शिक्षक अखिलेश्वर झा ने मंच साझा किया। कक्षा नवम की छात्रा शिवांगी और ग्रुप ने “मंगलमय दिन आज है” स्वागत गीत से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा नवम की ही छात्रा ज्ञानी राज और उसके ग्रुप ने “माँ शारदे तू दिन जन दुख तार दे” भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। विदित हो कि इस बार के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां, बिक्रमगंज के छात्र आशीष कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुल 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। छात्र आशीष कुमार ने सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।आशीष के बाद छात्रा कशिश भारती ने 97 प्रतिशत रौशनी कुमारी ने 95.2 प्रतिशत तथा पीयूष कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय टॉपर आशीष को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो तथा छात्रा कशिश भारती को रुपये पचास हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 80 से लेकर 94 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। छात्र आशीष के पिता सुनील कुमार अपने बेटे की उपलब्धि पर अत्यंत खुश थे। आशीष की माँ के लिए आज का पल अत्यंत भावुक करनेवाला था। खुशी के मारे उनके गले से शब्द नहीं फूट रहे थे।उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी हो रही है कि आशीष ने गर्व करने का अवसर दिया।कशिश की माँ ने बेटी की उपलब्धि का सारा श्रेय शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार दिए।छात्र आशीष ने बताया कि आकाश की सीमा हो सकती है लेकिन द डीपीएस की कोई सीमा नहीं है। छात्रा कशिश ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप एनसीईआरटी की किताब का बारीकी से अध्ययन करें।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ रामतावक्या सिंह, एचओडी, रसायनशास्त्र, वीर कुंवर यूनिवर्सिटी ने कहा कि आशीष तो आशीष का पात्र है पर हम तो यहां तुम्हारी प्रतिभा को कोटि-कोटि नमन करने आए हैं। द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम सभी होनहार विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि बड़े गर्व के साथ कहना चाहूंगा कि हमारा विद्यार्थी पूरे बिहार में दूसरा और ऑल ओवर इंडिया में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। आशीष को जितना आशीष दूं कम है। कशिश के प्रयास की जितनी सराहना करूं कम है। हमारे स्लोगन “नाम नहीं काम बोलता है, द डीपीएस का परिणाम बोलता है।” इस स्लोगन को धरातल पर उतारने का काम इन दो विद्यार्थियों ने किया है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सफलता का जश्न आपके माता-पिता और शिक्षक ही दिल से और बिना किसी स्वार्थ के मनाते हैं अतः उनके निर्देश का पालन करें। आज का यह उत्सव आप विद्यार्थियों की मेहनत, ईमानदारी, तपस्या और समर्पण का परिणाम है। आज के परिणाम से प्रेरित होकर हम अगले वर्ष नए लक्ष्य को लेकर काम करेंगे। इस बार 30 विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं अगली बार यह आंकड़ा 130 के पार जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा। मंच संचालन शिक्षक निर्मल झा ने किया।