करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, सड़क जाम

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। शहर के एसपी जैन विद्युत फीडर सब स्टेशन में कार्यरत एक बिजली मिस्त्री की सोमवार की रात करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि बिजली मिस्त्री बीती रात एक पोल पर तार जोड़ रहा था। तभी करंट लगने से वह नीचे गिर गया और आनन-फानन में बिजली मिस्त्री को सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत चरपोखरी निवासी शिवशंकर गुप्ता के 32 वर्षीय पुत्र प्रिंस गुप्ता बताया जाता है। जिसकी मौत की सूचना के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। वहीं इस घटना एवं अधिकारियों के संवेदनहीन व्यवहार से आक्रोशित परिजनों ने पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप शव को रख मुआवजा आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।

जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मृतक के परिजन बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि प्रदर्शन करने की सूचना पाकर बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता व शहरी क्षेत्र के विद्युत सहायक अभियंता प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों को बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा आदि का आश्वासन देकर सड़क से हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।