काराकाट लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 1 जून को संपन्न होने वाले चुनाव में समाज के सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता हेतु जिला प्रशासन औरंगाबाद जागरूकता कार्यक्रम एवम गतिविधियों के माध्यम से जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में लगातार प्रयास करते हुए प्रेरित रही है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के निदेशानुसार आज दाउदनगर प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा गठित स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी औरंगाबाद श्वेता प्रियदर्शी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि दाउदनगर में आयोजित यह जागरूकता रैली ,प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर परिषद दाउदनगर के कार्यालय तक गई.

इस जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका जीविका दीदी ,आशा , दाउदनगर अनुमंडल के विभिन्न कोटि के विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षा सेवक एवं अन्य कर्मी भाग लिए. तथा इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी दाउदनगर, अंचल अधिकारी दाउदनगर ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दाउदनगर ,आदि उपस्थित थे. वहीं नोडल पदाधिकारी ने कहा कि इसका आयोजन कई रूपों में किया जा रहा है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु गठित स्वीप कोषांग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके.इसी क्रम में आज दाउदनगर प्रखंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी दाउदनगर ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है ,ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.