दाउदनगर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा का जनसम्पर्क

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को दाउदनगर विधानसभा अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत संसारोड से हुई। जिसके बाद यह अभियान यात्रा सितल बिगहा, मौना बाग, पाण्डेय टोली, अमृत बिगहा, रामनगर मंदिर, पुरानी शहर, गुलाम सेठ चौक, बुद्ध मंदिर वार्ड नंबर 02, गोरा मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा क्लब होते हुए कसेरा टोली पर समाप्त हुई। अभियान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया और लोग मानते हैं कि अगर उपेन्द्र कुशवाहा को जीत मिलती है तो क्षेत्र को केवल एक सांसद ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री भी मिलेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि उपेन्द्र कुशवाहा ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मतदाताओं के साथ वर्ष 2014-2019 के बीच सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ बेहतर समन्वय करके काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्य को आगे बढ़ाना ही उनका मूल लक्ष्य है।