चुनावी बॉन्ड योजना विश्व का सबसे बड़ा घोटाला सिद्ध होगा_ प्रो विजय कुमार मिट्ठू

मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली ,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह आदि ने कहा कि देश के माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने तथा इस योजना से देश के राजनीतिक दलों को मिले चंदा को सार्वजानिक करा कर देश की 140 करोड़ जनता के अधिकार को सशक्त बनाने का काम किया है, तथा अब आमजन को चुनावी बॉन्ड मामले में कई ए न जो ओ द्वारा दायर जनहित याचिकाओं का अंतिम फैसला का इंतजार है।

नेताओं ने कहा याचिकाओं मे चुनावी बॉन्ड योजना को अब तक के विश्व के सबसे बड़े घोटाला बताते हुए, चुनावी बॉन्ड के माध्यम से चंदा देने वाले घाटे में चल रही कंपनियों के वित्त पोषण की श्रोतों की जांच, जिन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों को चंदा दिया है उसकी मांग की गई है । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए आकड़ों मे खुलासा हुआ है कि ऐसे कई घाटे वाले कंपनियों ने पोलिटिकल पार्टियों को चंदे में बड़ी रकम दी है।
नेताओं ने कहा कि चुनावी बॉन्ड से सबसे ज्यादा भाजपा को 6060 हजार करोड़ रुपए चंदा के रूप में मिला है, जिसमें को रोना महामारी के टीका बनाने वाले विश्व के चर्चित टीका कोविडशील्ड एक दिन में सबसे ज्यादा लगभग 50 करोड़ सहित सैकड़ों करोड़ चंदा लेने, कई बीफ कंपनियों से सैकड़ों करोड़ चंदा लेने, मेघा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा अपने औकात से ज्यादा चंदा देने आदि कई उदाहरण है।नेताओं ने आशा जताई है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड मामले में उत्तम न्याय मिलेगा।