उपेंद्र कुशवाहा की जनसभा में एनडीए के कई दिग्गज नेता हुए शामिल, भीड़ देख गदगद हुए एनडीए नेता चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने कहा जब तक हम दोनों जीवित कोई भी संविधान को खत्म नहीं कर सकता, विपक्ष द्वारा संविधान को खत्म करने का फैलाया जा रहा भ्रम

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से काराकाट लोकसभा सीट भी अब काफी चर्चित सीट बन चुकी है। शुक्रवार को काराकाट लोक सभा सीट से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया और काराकाट लोक सभा क्षेत्र के डेहरी विधानसभा में रोड शो करते हुए सुअरा में आयोजित नामांकन सभा में उपस्थित हुए। उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन सभा में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी, मंगल पांडेय, श्रवण कुमार, रामनाथ ठाकुर सहित एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ,चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। एनडीए के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है और विश्व के मानचित्र पर भारत एक अपना अलग पहचान स्थापित कर रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में देश की जनता 400 से अधिक सीटे जीत कर फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। जिससे इंडिया गठबंधन के नेताओं में खलबली मच गई है। वहीं एनडीए नेताओं ने राजद और कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी की संज्ञा दी और कहा इनलोगो ने बिहार में सिर्फ जंगल राज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। इसलिए बिहार की जनता फिर से देश में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। वहीं एनडीए नेताओं ने काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को वोट देने के लिए जनता से अपील भी की। वहीं चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में विपक्षियों द्वारा संविधान को खत्म करने का भ्रम जनता के बीच फैलाया जा रहा है जो की बिल्कुल ही गलत है। देश में संविधान को खत्म करने का अधिकार किसी को नहीं है और जब तक जीतन राम मांझी और चिराग पासवान जीवित रहेंगे तब तक कोई माइ का लाल संविधान खत्म नहीं कर सकता। जीतन राम मांझी ने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है और वे सिर्फ अपने परिवार के विकास के बारे में सोचते हैं। इधर सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है और एनडीए के जितने भी घटक दल हैं वह सभी चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। इसलिए किसी के भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा है और इन्हें वोट के माध्यम से अपना आशीर्वाद देने की जरूरत है। ताकि देश के साथ-साथ बिहार और काराकाट का संपूर्ण विकास हो सके।