सामाजिक कार्यकर्ता सल्लू खान उर्फ शाहनवाज ने जुम्मे की नमाज छोड़कर घायलों की मदद करने के लिए पहुंचे औरंगाबाद के आदर्श सदर हॉस्पिटल

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सल्लू खान उर्फ शाहनवाज ने घायलों को मदद करने के लिए जुम्मे की नमाज छोड़कर औरंगाबाद के आदर्श सदर हॉस्पिटल पहुंचे. उपस्थित लोगों ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सल्लू खान को ज्योही ऑटो दुर्घटना की खबर मोबाइल पर मिला ,सल्लू खान ने औरंगाबाद के जामा मस्जिद जुम्मे की नमाज छोड़कर घायलों की मदद करने के लिए आदर्श हॉस्पिटल पहुंचकर मदद करने में जुट गए. उपस्थित लोगों ने कहा कि सल्लू खान उर्फ शाहनवाज ने घायल मरीजों को बेहतर इलाज करने के लिए डॉक्टरों से गुजारिश किया . आदर्श हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घायल मरीजों को इलाज किया. तो कई घायल मरीजों को बेहतर इलाज करने के लिए रेफर भी किया. बताया जाता है कि अनुग्रह नारायण स्टेशन से औरंगाबाद के लिए ऑटो यात्रियों को भरकर आ रहा था ,इसी क्रम में ड्राइवर की संतुलन खोने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दर्जनों यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए. ऐसे तो सल्लू खान को बेहतर कार्य एवं मानवता का परिचय देने के लिए बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने कार्य की प्रशंसा करते हुए कार्य को सराहनीय बताया. लोगों ने कहा कि सल्लू खान जैसे कर्मठ युवा का अनुसरण अन्य युवा लोगों को भी करनी चाहिए.