देवकुमार पासवान को हुआ आकाशमीक मृत्यु

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड के परैया खुर्द पंचायत के मोबारकपुर गॉव के निवासी देवकुमार पासवान को दिन सोमवार को आकाशमीक मृत्यु हो गया,वार्ड सदसिया नीलम देवी के पति समाजसेवी पूनदेव पासवान द्वारा बतलाया गया की अचानक सें हाथ में दर्द हुआ औऱ उसी बीच जमीन पर गिर गया आनन – फानन में सरकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया ले गए ।

लेकिन अस्पताल में जाते समय ही रास्ते में दम तोड़ दिया था उसके बाद उसके शव को पुनः मोबारकपुर गॉव ले जाकर हिन्दू – रितिरिवाजो के साथ अंतिम दाहसंस्कार किया मृतक के आयु लग – भग 40 वर्ष बतलाया गया औऱ उनके दो लड़का एवं एक लड़की है वह पैकस गोदाम परैया में लग – भग आठ वर्षो सें पोलदारी वाला काम करते थे ।